कैदियों को नशीली कफ सिरप की सप्लाई करते दो जेल प्रहरी दबोचे गए
रीवा । जेल के अंदर बीड़ी-सिगरेट और तम्बाकू का नशा तो आम बात है, लेकिन पुलिस द्वारा दबोचे गए दो जेल प्रहरियों से यह पता चला है कि जेल के अंदर नशीली कफ सिरप का भी जोर है। अमहिया थाना पुलिस को मुखबिर से यह पता चला था कि केन्द्रीय जेल के दो प्रहरियों द्वारा काफी समय से नशीली कफ सिरप एवं अन्य प्रतिबंधि…