9 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल, रीवा में बस-ट्रक के बीच भीषण टक्कर

घायल यात्रियों के मुताबिक चालक बस को तेज रफ्तार से चला रहा था. इस दौरान गुड़ बायपास पर वो अपना नियंत्रण खो बैठा और बस की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई. दुर्घटना में बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए जिससे ड्राइवर और वहां बैठे यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई.


रीवा. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई है. इस भीषण दुर्घटना (Road Accident) में बस में सवार 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक ये हादसा गुरुवार सुबह लगभग छह बजे हुआ. बस के अंदर यात्री फंस गए थे. हादसे की सूचना मिलते ही वहां पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और राहत और बचाव कार्य (Rescue Operation) शुरू किया.  घायलों को बस से निकालकर इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया है.