ग्रामीण क्षेत्र के सुधारे गए 3.12 लाख बिगड़े हैंडपंप

रीवा। प्रदेश में पिछले एक वर्ष में ग्रामीण क्षेत्र के 3 लाख 12 हजार बिगड़े हैण्डपंपों के सुधार कर चालू किया गया है। इस अवधि में 6 हजार से अधिक नवीन हैण्डपंप भी लगाये गये हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 3 हजार से अधिक बंद पड़ी नल जल योजनाओं में सुधार कराके उन्हें चालू कराया गया है। साथ ही हैण्डपंपों में 6700 से अधिक सिंगिल फेश मोटर लगाकर पेयजल की आपूर्ति की गई। साथ ही 3 लाख मीटर राईजर पाइप बढ़ाकर 65 हजार से अधिक हैण्डपंपों को चालू किया गया है।