चार धाम की यात्रा से आ रही बस को रुकवाकर भेजा अस्पताल

शहडोल              बस में सवार सभी 58 लोगों की चल रही स्क्रीनिंग,मचा हुआ है हड़कंप


शहडोल। जिले के अलग अलग गांवों के 56 लोग चार धाम की तीर्थयात्रा पर गए हुए थे। ड्राईवर व खलासी सहित इनकी संख्या 58 है। जब यह बस सोमवार को गोहपारू थाना क्षेत्र की सीमा में प्रवेश की तो मुखबिर की सूचना पर इसे थाना प्रभारी सोनाली गुप्ता ने रूकवा कर पूछताछ की। इस बस में सवार लोगों ने बताया कि वे चार धाम की यात्रा कर वापस आ रहे हैं तो थाना प्रभारी ने उनको कहा कि आप लोग यहां से सीधे जिला अस्पताल जाइए और अपनी जांच कराईऐ इसके बाद ही अपने अपने घर को जाइए। बस चालक को थाना प्रभारी ने तत्काल शहडोल जाने को कहा और इसके साथ पुलिस आरक्षक को भी आगे आगे जाने को कहा। बस जैसे ही जिला अस्पताल में पहुंची लोगों में हड़कंप मच गया। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर हतप्रभ रह गए। इसके बाद दोपहर तीन बजे से इनकी स्क्रीनिंग का सिलसिला शुरू हुआ जो शाम तक जारी रहेगा। इनकी सभी तरह की जांचें कराई जा रही हैं। इस संबंध में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ0व्हीएस वारिया का कहना है कि हम इन सभी यात्रियों की जांच करा रहे हैं इसके बाद जो रिजल्ट आएगा उसी तरह से इनको हम बताएंगे कि क्या करना है।